रण क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मंदिर में शुरू हुआ ॐ नमः शिवाय का अखंड जाप
बख्शी का तालाब ग्राम शिवपुरी स्थिति रण क्षेत्र के बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर भी 27 अगस्त से ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गई है।
रण क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मंदिर में शुरू हुआ ॐ नमः शिवाय का अखंड जाप
लखनऊ। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है और माना जाता है कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ उनका नाम मात्र लेने से प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। बख्शी का तालाब ग्राम शिवपुरी स्थिति रण क्षेत्र के बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर भी 27 अगस्त से ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गई है। सावन मास के शुरू होने पर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर मंडी में रविवार को सेवक सुरेंद्र वर्मा द्वारा अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर ॐ नमः शिवाय का अखंड जप का शुभारंभ किया। बाबा भदेश्वर मंदिर के महन्त नागा बाबा रवि पुरी ने बताया कि बाबा भदेश्वर मंदिर में पुत्रदा एकादशी के दिन से नई परंपरा की शुरुवात की जा रही है।उन्होंने बताया कि मंदिर में हर महीने के आखिरी सोमवार को को ॐ नमः शिवाय महामंत्र का अखंड जप शुरू किया जाएगा।