अयोध्या का दीपउत्सव बनायेगा विश्व रिकॉर्ड
अयोध्या में 24.60 लाख दिए जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
शनिवार को दीप उत्सव में 21 लाख दीप केवल राम की पैड़ी पर जलने के लिए तैयार किए गए हैं जो की एक विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है शुक्रवार से दियो की गिनती करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जुटी हुई है
वॉलिंटियर्स को दिए में तेल भरने के लिए एक-एक लीटर सरसों की बोतल दी गई है हर एक दिए में 30 मल डाला जाएगा दिए में तेल डालने के बाद बाती के आगे वाले भाग पर कपूर का पाउडर लगाया गया है जिससे वॉलिंटियर्स को दिया प्रज्वलित करने में आसानी हो प्रत्येक घाट पर्दियों को प्रज्वलित करने के लिए कैंडल माचिस वह अन्य सामग्रियां निर्धारित उद्योगों की संख्या के अनुसार एक ही बार में उपलब्ध करा दी जाएगी वॉलिंटियर्स को दिया प्रज्वलित करते समय अपनावा दूसरों का ध्यान भी रखने का निर्देश दिया गया दीप उत्सव की सुरक्षा पुलिस प्रशासन में विश्वविद्यालय की सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही है
शनिवार की शाम भगवान श्री राम का पुष्प विमान रूपी हेलीकॉप्टर अयोध्या में पधारे का सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ श्री राम का राजतिलक भी करेंगे