इस्कॉन भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री बलराम पूर्णिमा महा महोत्सव

इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी के द्वारा आज के कार्यक्रम का संचालन किया गया, तत्पश्चात् इस्कॉन संस्था के परम पूज्य भक्ति प्रचार परिव्राजक स्वामी महराज जी द्वारा श्री बलराम पूर्णिमा महोत्सव का महत्व बताया गया, प्रभु जी ने अपने मुखारविंद से बताया कि केवल कृष्ण ही भगवान है, वह सेवा लेते हैं, बाकी सभी सेवा करते हैं। यदि हम भगवान की सेवा करना चाहते हैं तो हमें निश्चित रूप से बलराम जी का सहारा लेना पड़ेगा। गुरू के माध्यम से ही सेवा की जा सकती है और बलराम जी आदि गुरू है, वह सभी के गुरू हैं। बलराम जी 05 रसों में भगवान की सेवा शांत भाव (रस), दास्य भाव, सांख्य भाव, वात्सल्य भाव एवं माधुर्य भाव में करते हैं l

इस्कॉन भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री बलराम पूर्णिमा महा महोत्सव
1 / 1

1. इस्कॉन भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री बलराम पूर्णिमा महा महोत्सव