महादेव एप पर सियासी बवाल

महादेव एप पर सियासी बवाल

महादेव एप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है इस ऐप में यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।

महादेव ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है
महादेव अप में मनी लांड्रिंग के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आया महादेव आपका मामला मे कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर उनके नेता को फंसा रही हैइस मामले में अब तक कहीं गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं
ED द्वारा सीएम भूपेश बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा इस मामले में गिरफ्तार असीम दास के मोबाइल से आईडी को 30 सेकंड का एक रिकॉर्ड ऑडियो मैसेज मिला है उस मैसेज को दुबई में बैठे शुभम सोनी ने असीम को भेजा था यही मैसेज भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है भूपेश बघेल पर महादेव एप मामले में 500 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है

इस बीच केंद्र सरकार ने अवैध सट्टेबाजी वाले एप्स और वेबसाइट को बेन  कर देने का निर्देश दिया है 

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कस कहा कि अगर बघेल भाजपा में शामिल हो जाए तो उन्हें क्लीन चिट मिल जाएगी