अनुराग मालू: 300 मीटर गहरी खाई से तीन दिन बाद सुरक्षित निकाले गए भारतीय पर्वतारोही

अनुराग मालू: 300 मीटर गहरी खाई से तीन दिन बाद सुरक्षित निकाले गए भारतीय पर्वतारोही

अनुराग मालू: 300 मीटर गहरी खाई से तीन दिन बाद सुरक्षित निकाले गए भारतीय पर्वतारोही

अनुराग मालू: 300 मीटर गहरी खाई से तीन दिन बाद सुरक्षित निकाले गए भारतीय पर्वतारोही
34 वर्षीय अनुराग राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं. वे सोमवार को अन्नपूर्ण पर्वत से नीचे उतरते वक़्त कैंप-III से एक गहरी खाई में गिर गए थे. वो जहां से गिरे थे वो जगह समुद्र दल से 6,000 मीटर ऊपर है.

माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है.

अनुराग के बचाए जाने की ख़बर बताते हुए उनके भाई सुधीर मालू ने कहा, "वे जीवित मिले हैं. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. अब हमारा फ़ोकस उन्हें जल्द सेहतमंद करने का है."